Digital Signature Kaise Banaye | New / Renewal केवल 10 मिनट में

Digital Signature Kaise Banaye

Digital Signature Kaise Banaye तथा कैसे Renew करवाए इसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ दी गयी है –

इसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ही Banaye जा सकता है, Digital Signature बनवाने में केवल 10 से 20 मिनट्स का ही टाइम लगता है। इसे Banaye (बनाने की) पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है साथ ही यह पूरी तरह से पेपरलेस भी है। 

Digital Signature एक USB टोकन के साथ आता है ,डिजिटल सिग्नेचर को इस USB टोकन में स्टोर किया जाता है । यह एक Crypto डिवाइस होती है , जो की पेन ड्राइव जैसी दिखती है ।

Digital Signature Banaye के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है,

  • पैन कार्ड 
  • एक एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस /वोटर id 
  • ईमेल id और मोबाइल नंबर 

डिजिटल सिग्नेचर बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले अपनी जरुरत के अनुसार डिजिटल सिग्नेचर का चयन कीजिए 
  • अपना मोबाइल नंबर तथा email ID वेरीफाई कीजिए 
  • एक वीडियो वेरिफिकेशन कीजिए 
  • आपका Digital Signature केवल 10 से 20 मिनट्स में तैयार हो जायेगा 

डिजिटल सिग्नेचर को दो या तीन साल के लिए Banaye जा सकता है, इसके बाद इसकी VALADITY EXPIRE हो जाती है जिसे दोबारा से RENEWAL कर सकते है , असुविधा से बचने के लिए इसे समय पर ही Renew करवा लेना चाहिए ।

अगर आपका डिजिटल सिग्नेचर पहले से Banaye (बना हुआ है), जो की expire होने वाला है, या expire हो चुका है , तो आप हमसे संपर्क कर इसे तुरंत ही Renew करवा सकते है ।

उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Digital Signature Kaise Banaye तथा Kaise रिन्यू करवाए 

अधिक जानकारी के लिए Contact – 9784417276

     Email ID – apiinfotechindia@gmail.com

APPLY Now –  Click Here

All Products – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top